प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर
एवं
बच्चों के सम्पूर्ण विकास तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए सतत प्रयत्नशील…
*****सभी प्राथमिक सुविधाओं से युक्त एवं झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त *****
प्रवेश सम्बन्धी नियम
१. विद्यालय में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को निर्धारित आवेदन पत्र भरकर देना होगा ∣ आवेदन पत्र छात्र एवं अभिभावक के हस्ताक्षर से जमा करना अनिवार्य है ∣
२. आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्र संग्लग्न करना अनिवार्य होगा :
(i) स्थानान्तरण प्रमाण पत्र
(ii) अंक सूची
(iii) चरित्र प्रमाण पत्र
(iv) आधार कार्ड की छाया प्रति
(v) पासपोर्ट आकर के तीन चित्र
(vi) जाति प्रमाण पत्र
(viii) जन्म तिथि प्रमाण पत्र
(ix ) बैंक खाते का विवरण
नोट : १. अपूर्ण, असत्य एवं भ्रामक जानकारी के आधार पर प्राप्त प्रवेश सुचना प्राप्त होते ही निरस्त कर दिया जायेगा एवं उसका दायित्व छात्र का होगा∣ ऐसी स्थिति में उसके द्वारा जमा की गई राशि वापस नहीं की जाएगी ∣
२. उपर्युक्त प्रमाण पत्र के अभाव में प्रवेश रद्द हो जायेगा ∣
३. विद्यालय के शुल्क एवं आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत करने पर ही छात्र का प्रवेश स्थाई समझा जायेगा ∣
४. जिस छात्र का प्रवेश स्वीकार हो जायेगा उसे एक परिचय पत्र कार्यालय से दिया जायेगा
५. आवेदन पत्र में नाम सही होना चाहिए∣ नाम परिवर्तन के इच्छुक छात्र /छात्र को प्रथम श्रेणी न्यायाधीश की अदालत में शपथ पत्र देकर नत्थी करना होगा ∣
६. छात्र द्वारा आवेदन पत्र में दर्शाये स्थाई एवं वर्तमान पते में यदि किसी प्रकार का परिवर्तन होता है तो उसकी सुचना प्रधानध्यापक को तत्काल देना अनिवार्य है
शुल्क मुक्ति एवं अन्य सुविधाएँ
१. कृषक के पुत्र/ पुत्रिओं को सुविधा
निम्न आय वाले कृषक के पुत्र/पुत्री को अध्यन शुल्क में एक तिहाई तक छुट दी जाती है
२. मातृ/ भगिनी सुविधा
यदि विद्यालय में दो भाई/ बहन नियमित छात्र/छात्रा हों तो सिर्फ बड़े को पूर्ण शुल्क देना होगा∣
३. कर्मचारियों के पुत्र/ पुत्रियों के लिए सुविधा
कर्मचारियों के बच्चों का शुल्क माफ रहेगा
५. छात्र सहायता निधि
योग्य एवं निर्धन छात्रों को छात्र सहायता निधि से पुस्तक आदि क्रय करने के लिए सहायता दी जाती है
प्रवेश प्रपत्र
नवमी कक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रपत्र
विद्यालय शुल्क संरचना
*पंजीकरण शुल्क/ परीक्षा शुल्क परिवर्तनशील है तथा झारखण्ड अधिविध परिषद् द्वारा निर्धारित राशि जमा करनी होगी।
शुल्क अदायगी का तरीका: बैंक खाता/ गूगल पे / फोन पे / चेक/ बैंक ड्राफ्ट/ कैश काउंटर